India Vs England 2nd Test:Jasprit Bumrah is not Selfish Cricketer says Ashish Nehra | वनइंडिया हिंदी

2018-08-11 65

Former Cricketer Ashish Nehra has a lot to say about Death Overs Specialist Jasprit Bumrah. Nehra has said that Bumrah is not a greedy cricketer. If he is not Fit, then he will surely not cheat so that he could play a match. Nehra added," I Am very happy that Bumrah is not playing Lord's test. Team Management is working hard on him. He will definately make a good comeback with 100% Fitness.

#indiavsenglandtest, #bumrahtest, #lordstest

टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह के बारे में आशीष नेहरा ने बड़ी बात कही है. आशीष नेहरा ने कहा है कि बुमराह कोई लालची क्रिकेटर नहीं है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस समय फिंगर इंजरी के कारण टेस्ट मैच से बाहर चल रहे हैं. बर्मिंघम और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में फिट न होने की वजह से बुमराह को टीम में जगह नहीं मिल पायी. हालांकि, तीसरे टेस्ट में बुमराह के लौटने की संभावना है. लेकिन, उसके लिए भी क्रिकेट फैंस को इन्तजार करना पड़ेगा. खैर, लॉर्ड्स में टीम इंडिया की खस्ता हालत पर नेहरा ने बुमराह की गैरमौजूदगी का जिक्र किया. और कहा,"हमलोग इस समय अच्छा खेल रहे हैं. लेकिन, भुवी और बुमराह की इंजरी की वजह से टीम में उनकी कमी जरुर खल रही है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट इन दोनों खिलाडियों का बखूबी ध्यान रख रहे हैं.